Happy Couple
आदरणीय सचिन सर् एवं सहायक चिकित्सक….
मै आकांक्षा अनिरुद्ध माहेश्वरी आपके सहयोग के लिए आपका विशेष आभार व्यक्त करना चाहती हूँ। मेरी ज़िंदगी की परेशानियां जब मेरी सोच से बड़ी होने लगी और मेरी तकलीफें मेरी खामियाँ बनने लगी, तब में आपको उस आदर्श व्यक्तितव के रुप मे देखती हूँ, जिन्होंने मेरे नज़रिये को एक नई दिशा दी। मेरे लिए शायद ये सफ़र आपके मार्गदर्शन के बिना बिल्कुल दुर्लभ था। मेरी ज़िंदगी मे आप भगवान के रूप में आये।
हांलाकि मै मानती हूं कि शब्द काफी नहीं है मेरी भावनाओं को समेटने के लिए, फिर भी मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से रोक नहीं पाई।
यह हॉस्पिटल ओर यहां के चिकित्सक, सह- चिकित्सक एवं स्टाफ,” व्यावसायिकता, कार्यनिष्ठा और प्यार का सर्वोत्तम उदाहरण है।
मैं आपके बेहतर भविष्य और स्वास्थ्य की कामना ईश्वर से करती हूं।